इंटर और हाईस्कूल के मेधावी सम्मानित
डोईवाला: आदर्श औद्योगिक स्वायत्तता सहकारिता समिति डोईवाला की ओर से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में बेहतर प्रदर्शन करने वालीं प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान समिति ने डोईवाला नगरपालिका के पहले चेयरमैन व ग्राम प्रधान रहे आत्माराम अग्रवाल को भी स्मृति चिह्न और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
डोईवाला ब्लॉक सभागार में आदर्श समिति की ओर से आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि राज्य के विकास को सभी को एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता है। संस्था की अध्यक्ष आशा कोठारी व संरक्षक मनोज नौटियाल ने समिति के उद्देश्यों और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। खंड विकास अधिकारी अनीता पवार, चेयरमैन कोमल कनौजिया, पूर्व उप प्रमुख नवीन चौधरी, पूर्व प्रधान अब्दुल रज्जाक, ग्राम प्रधान सुंदरदास, पूर्व प्रधान राजकुमार, आनंद अग्रवाल, पन्नालाल गोयल, मनदीप बजाज, सांसद प्रतिनिधि र¨वद्र बेलवाल ने भी संस्था के कार्यो की सराहना की। सचिव हरीश कोठारी के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट के मेधावियों व सामाजिक व रचनात्मक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार, नरेश उनियाल, शिवराज तोमर, नरदेव पुंडीर, संदीप जायसवाल, डा. बलजीत ¨सह सोढ़ी, ते¨जदर ¨सह, गीतांजलि रावत, आशा सेमवाल, ताराचंद अग्रवाल, प्रवीण कनौजिया, ललित पंत, दीपक सैनी, राकेश शर्मा, जय पुंडीर, निर्मला देवी, प्रवेश कश्यप, विक्रम ¨सह नेगी, ईश्वर चंद अग्रवाल आदि मौजूद थे।
यह छात्र हुए सम्मानित
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर अठूरवाला की आयुषी पेटवाल, शशांक बहुगुणा, शिवानी काला व अमरपुर अकेडमी भानियावाला की हाईस्कूल की छात्रा नेहा नौटियाल, नैंसी इंटरनेशनल स्कूल डोईवाला के कस्तूरी ठाकुर, मनप्रीत कौर, महिमा गुनसोला, प्राची कश्यप, मुस्कान, आरती कुलियाल, होली एंजेल सीनियर सेकंडरी विद्यालय माजरीग्रांट की प्रांजल कठैत, निकी कुमारी, अश्रुति वेसवाल, प्रभजोत ¨सह, प्रेसीडेंसी इंटरनेशनल स्कूल की गरिमा कक्कड़, द दून ग्रामर स्कूल अठूरवाला की ऋतिका सकलानी, रूपम ढोढियाल, मुस्कान प्रजापति, गरिमा ¨सह, इंटरमीडिएट में शिखा खत्री व द होराईजन विद्यालय जौलीग्रांट की सादगी राणा व शिवाक कृषाली, रेडियंट पब्लिक स्कूल प्रेमनगर बाजार के वरुण शंकर राणा को सम्मानित किया गया।