इंडोनेशिया ओपन: सेमीफाइनल में थमा प्रणॉय का सफर
इंडोनेशिया ओपन में भारत के स्टार बैंडमिंटन खिलाड़ी एच एस प्रनॉय को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा. जापान के काजूमासा साकाई ने प्रणॉय को 21-17, 26-28,18-21 से हराया.
दोनों ही खिलाड़ियों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ. पहले गेम जीतने के बाद प्रणॉय थोड़ा ढीले पड़े जिसका फायदा साकाई ने उठाया. साकाई ने दूसरे गेम में शानदार वापसी करते हुए गेम 26-28 से जीता. दूसरा गेम टाई ब्रेकर तक गया और अंत तक कौन जीतेगा कहा नहीं जा सकता था लेकिन साकाई ने रोमांचक तरीके से गेम अपना नाम किया. तीसरे गेम भी साकाई ने प्रणॉय का वापसी का मौका नहीं दिया. साकाई ने तीसरा गेम 18-21 से जीतकर प्रणॉय को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया
इससे पहले क्वार्टर फाइनल में प्रणॉय का मुकाबला पूर्व विश्व नंबर एक खिलाड़ी और ओलिंपिक पदक विजेता चेन लॉन्ग से था. एक घंटा 15 मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में प्रणॉय ने उन्हें 21-18 16-21 21-19 से हराया. प्रणॉय लगातार दो दिन में दो दिग्गजों को हराकर मुकाबले में अपने मजबूत इरादे जाहिर कर चुके हैं. एक दिन पहले उन्होंने ली चोंग वेई को मात दी थी