उत्तर प्रदेश
इलाहाबाद की रहने वाली भोजपुरी अदाकारा अंजलि ने मुंबई में फांसी लगाई –
इलाहाबाद की रहने वाली भोजपुरी अदाकारा अंजलि श्रीवास्तव ने मुंबई के अंधेरी स्थित किराए के मकान में फांसी लगाकर जान दे दी। एक्ट्रेस का शव पंखे से लटका पाया गया।
29 वर्षीय अंजलि ने आत्महत्या क्यों कि इस बारे में कोई कुछ नहीं बता सका। अंजलि की मौत की खबर से परिवार और रिश्तेदारों में मातम पसर गया। अंजलि शहर के शास्त्री नगर मीरापुर इलाके के रहने वाले व्यवसायी प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव की बेटी थीं।
परिवार और रिश्तेदार उसे लवी के नाम से पुकारते थे। बताते हैं कि अंजलि ने भोजपुरी फिल्म ‘कच्चे धागे’, ‘दिवानगी हद से’, ‘केहू त दिल में बा’, ‘अब होई बगावत’, ‘ठोक देब’ आदि में किरदार निभाया था। उनकी मौत से क्षेत्र के लोग स्तब्ध हैं।