उत्तराखंडः भाजपा के मीडिया प्रभारी ने बोला कांग्रेस पर हमला
देहरादून, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के केंद्र सरकार की मदद संबंधी बयान पर भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ. देवेंद्र भसीन ने कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस सरकार के समय केंद्र की भाजपा सरकार से उत्तराखंड को भरपूर मदद दी गई, लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार का रवैया नकारात्मक रहा।
एक बयान में डॉ. भसीन ने कहा कि उस समय कांग्रेस सरकार व संगठन के बड़े नेता तो शिष्टाचार भी भूल गए थे और वे प्रधानमंत्री व भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रति आपत्तिजनक शब्दों के प्रयोग से भी नहीं हिचके। जनता ने कांग्रेस नेताओं के इस रवैये का जिस तरह उत्तर दिया, उससे कांग्रेस नेताओं को सबक लेना चाहिए।
उन्होंने कहा कि उस समय कांग्रेस सरकार केंद्र की ओर से भेजे गए धन का उपयोगिता प्रमाण पत्र भी नहीं देती थी। इन हालात में भी केंद्र सरकार पूरी मदद करती रही।