उत्तराखंड समाचार
केदारनाथ के कपाट खुलने के साथ ही यात्रा पंजीकरण को उमड़ने लगे श्रद्धालु
ऋषिकेश : केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी। ऋषिकेश में यात्रा के लिए पंजीकरण कराने वालों का तांता लगा रहा।
तीर्थनगरी ऋषिकेश में श्रद्धालुओं की आमद अचानक बढ़ गई। चारधाम यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड में सुबह से ही यात्रियों के दल फोटो मैटिक पंजीकरण कराने पहुंच रहे हैं।
इस दौरान सभी पंजीकरण काउंटर खचाखच भरने के कारण रजिस्ट्रेशन करने वाली एजेंसी त्रिलोक सिक्योरिटी सिस्टम को अपने मोबाइल वेन के जरिये भी रजिस्ट्रेशन करना पड़ रहा है। सुबह करीब ग्यारह बजे तक यहां 3200 श्रद्धालुओं का पंजीकरण हो चुका था।
यहां आने वाले श्रद्धालुओं में महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं की संख्या अधिक है। सुबह ऋषिकेश से विभिन्न धामों के लिए 110 स बसें रवाना हुई।