अपराध

कोतवाली के निकट कार की आ़ड़ लेकर तोड़े पांच दुकानों के ताले

देहरादून,: दून में चोरों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि उन्होंने एक ही रात में कोतवाली से महज सौ मीटर की दूरी पर पांच दुकानों के ताले तोड़ डाले। इन दुकानों से नकदी उड़ा ले गए।

इस घटना से व्यापारियों में पुलिस की निष्क्रियता पर रोष है। सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि गत रात एक स्वीफ्ट कार से वहां पहुंचे। उन्होंने दुकानों के आगे कार खड़ी की और पीछे से ताले तोड़ डाले।  बाला जी ट्रेडिंग कंपनी मालिक सुशील कुमार की दुकान से लगभग 30 हजार रुपए नकद, महावर ट्रेडर्स मालिक महेंद्र कुमार की दुकान से 15 हजार रूपये नकद, लक्ष्मी शुगर ट्रेडिंग कंपनी मालिक अमरीश कुमार की दुकान से पांच हजार कैश व नकदी का गल्ला, मदन मोहन एन्ड संस मालिक जगमोहन की दूकान से सात हजार रूपये नकद व मुकेश गर्ग की कंफेक्सनरी की दूकान से दो लाख कैश ले जाने में चोर कामयाब रहे।

हनुमान मंदिर के सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे चोर स्विफ्ट कार से आए थे। इसी कार को दुकानो के सामने खड़ी कर चोरो ने ताले चटकाए। कोतवाल बीडी जुयाल ने बताया कि फुटेज के माध्यम से चोरो की तलाश की जा रही है।

 

Related Articles

Back to top button