खेल

गौतम इंटरनेशनल स्कूल को हरा डीएफए ने जीता खिताब

ऑल इंडिया दून सेवंस कप फुटबाल टूर्नामेंट के बालक वर्ग में देहरादून फुटबॉल एकेडमी (डीएफए) ने गौतम इंटरनेशनल स्कूल को 1-0 से हराकर खिताब जीता।

द दून स्कूल में चल रहे टूर्नामेंट में डीएफए व गौतम इंटरनेशनल स्कूल के बीच फाइनल खेला गया। पहले हाफ में दोनों टीमों ने कई मूव बनाए, लेकिन किसी को भी गोल करने में सफलता नहीं मिली। पहला हाफ गोलरहित रहा।

मध्यांतर के बाद भी दोनों टीमों ने बराबरी का खेल दिखाया। एक समय मैच टाईब्रेकर में जाता दिखाई दे रहा था। लेकिन 69वें मिनट में डीएफए के फारवर्ड यश ने विपक्षी रक्षा पंक्ति की चूक का फायदा उठाते हुए गोल दाग टीम को 1-0 से जीत दिला दी।

डीएफए के सौरव नेगी को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। नरेंद्र नंदा, अमन जखमोला, प्रदीप नेगी व आशीष भंडारी ने रेफरी की भूमिका निभाई।

समापन पर मुख्य अतिथि कैंब्रियन हॉल स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. एससी बयाला ने विजेता-उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए। इस दौरान दून स्कूल के हेडमास्टर फिलिप बरेट, पीयूष मालवीय, पृथपाल सिंह, पीके नैयर, आशीष खन्ना, सरनदीप सिंह, वीएस रावत, डीएस बिष्ट, प्रवीन रावत आदि मौजूद थे।

 

Related Articles

Back to top button