देश-विदेश

जंग की तैयारी कर रहा है चीन? लीक हुई ये सीक्रेट PHOTO

साउथ चाइना सी के मामले में ताईवान और अमेरिका से बढ़ते खतरे के मद्देनजर चीन ने अब आधुनिक वेपंस बनाने शुरू कर दिए हैं। स्टेट मीडिया चाइनाडॉटकॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन अब तक के सबसे अत्याधुनिक टैंक्स तेजी से बना रहा है। चाइनाडॉटकॉम ने मिल्रिटी कैंटीन के बाहर खड़े कुछ टैंक्स की फोटोज भी पब्लिश की हैं।जंग की तैयारी कर रहा है चीन.

हाल ही में एक प्रेजेंटेशन के दौरान लंदन में इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्ट्रैटजिक स्ट्डीज (आईआईएसएस) के निदेशक जॉन चिपमैन ने भी कहा था, ‘चीन के बढ़ते सैन्य विकास से लगता है कि साउथ चाइना सी के मुद्दे पर वह जंग की तैयारी कर रहा है।’ इसके अलावा चीन ने पश्चिमी देशों के दबदबे को खत्म करने के लिए हमलावर ड्रोनों समेत कई तरह के हथियार बेचने शुरू कर दिए हैं, जो कई देशों में पश्चिम की तैनात फौजों के सामने उभरता एक बड़ा खतरा है।
इसी सिलसिले में हम आपको चीन के कुछ ऐसे हथियारों के बारे में बता रहे हैं, जिनसे चीन दुनिया भर को अपनी धौंस दिखाता है।

Related Articles

Back to top button