टिहरी जनक्रांति के महानायक श्रीदेव सुमन को दी श्रद्धांजलि
ऋषिकेश : टिहरी जनक्रांति के नायक श्रीदेव सुमन की पुण्य तिथि पर विभिन्न संगठनों ने उनका स्मरण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर तीर्थनगरी के विभिन्न विद्यालयों सहित राजनीतिक व सामाजिक संगठनों ने पौधरोपण अभियान भी चलाया।
मंगलवार को गंगोत्री विद्या निकेतन हाई स्कूल सुमन बिहार बापूग्राम में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर उनको श्रद्धांजलि दी गई। छात्र-छात्राओं ने विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया। इस अवसर पर आयोजित मेंहदी प्रतियोगिता में शिल्पी, प्रियंका जाटव, मनिता ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रमोद मलासी आदि उपस्थित थे। लिटिल स्टार सेकेंडरी स्कूल ढालवाला में श्रीदेव सुमन की पुण्य तिथि पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने ढालवाला क्षेत्र में फलदार व छायादार पौधे रौपे। इस अवसर पर विद्यालय प्रशासन की अध्यक्ष जगदेश्वरी भट्ट, प्रधानाचार्य हरि प्रसाद काला, राजू शर्मा आदि उपस्थित थे। राजकीय इंटर कॉलेज गंगाभोगपुर पौड़ी गढ़वाल में श्री देव सुमन की पुण्य तिथि पर स्वच्छता अभियान के साथ विद्यालय परिसर में पौधे रौपे गए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य एचएन बडोनी ,अभय मित्र आर्य आदि उपस्थित थे। 14 बीघा ढालवाला स्थित स्वामी प्रेमानंद पब्लिक जूनियर हाई स्कूल में श्रीदेव सुमन की पुण्य तिथि पर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए विद्यालय में पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापिका निर्माला त्रिपाठी ने छात्र-छात्राओं को श्रीदेव सुमन के बारे में जानकारी दी। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त संघर्ष समिति एवं उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने शहीद स्मारक में श्रीदेव सुमन को उनकी पुण्य तिथि की पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि सभी लोगों को श्रीदेव सुमन के बताए रास्ते पर चलना चाहिए। इस अवसर पर समिति के प्रदेश अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा, संजय शास्त्री, विरेंद्र शर्मा, गंभीर ¨सह मेंवाड, विक्रम ¨सह भंडारी आदि उपस्थित थे। वहीं श्रीमती पुष्पा वडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ढालवाला में उत्तराखंड स्वतंत्रता सेनानी श्रीदेव सुमन की पुण्य तिथि पर आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्ष व पूर्व राज्य मंत्री ज्ञान ¨सह ने कहा कि श्रीदेव सुमन ने टिहरी रियासत को अत्याचारों से मुक्त करवाया। इससे युवा पीढ़ी को प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर उपाध्यक्ष भरतमणि कुडियाल व प्रधानाचार्य कुंज बिहारी भट्ट, आचार्य किशोर गौड़ आदि मौजूद थे। वहीं वोल्गा पायनियर विद्यालय के आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने सामाजिक कार्यकर्ता विजेंद्र गुलियाल द्वारा रचित काव्य संग्रह विस्थापित की पीड़ा का विमोचन किया। इस मौके पर वरिष्ठ साहित्यकार आलोक प्रभाकर, डॉ. विनोद कुमार रतूडी आदि मौजूद थे। हरिचंद गुप्ता आदर्श कन्या इंटर कॉलेज ऋषिकेश में इस अवसर पर निबंध प्रतियोगिता और पर्यावरण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वहीं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवियों ने खांड गांव के समीप बीबीवाला रेंज में वन क्षेत्राधिकारी गंगा सागर नौटियाल के नेतृत्व में फल व फूलदार पौधे लगाये। श्रीदेव सुमन की पुण्य तिथि पर आयुर्वेदिक चिकित्सालय ऋषिकेश के कर्मचारियों ने उन्हे श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर डा. राममती दुबे, गुलाब ¨सह गुसाईं, अनिरूद्ध ¨सह शाही आदि उपस्थित थे।