टैक्स की कम वसूली पर लगाई फटकार
हल्द्वानी : नगर निगम प्रशासन लाख कोशिश के बावजूद टैक्स वसूली बढ़ाने में नाकाम साबित हो रहा है। मेयर जोगेंद्र सिंह रौतेला ने कर वसूली में लगे कर्मचारियों की मंगलवार को बैठक बुलाई और फटकार लगाते हुए 15 दिन में बड़ा अभियान चलाकर वसूली बढ़ाने के सख्त निर्देश दिए हैं।
मेयर ने हाउस टैक्स के साथ ही व्यावसायिक व स्वच्छता कर की समीक्षा की। भवन और व्यावसायिक कर को लेकर समीक्षा में सामने आया कि पिछले वर्ष स्वकर प्रणाली लागू होने के बाद से लेकर अब तक करीब 97 लाख रुपये कर का जमा हुआ है। जबकि अन्य कर मिलाकर कुल वसूली करीब 1.20 करोड़ रुपये है। वसूली की यह धनराशि बढ़कर दोगुनी हो जानी चाहिए। इसके लिए बड़ी तादाद में गृहकर के फार्म जमा न होना भी बड़ी वजह है। मेयर ने निगम के सभी कर समाहर्ताओं को सख्त निर्देश दिए कि कर वसूली में कोई लापरवाही न बरती जाए। जबकि 15 दिन का विशेष अभियान चलाकर वसूली की धनराशि का ग्राफ हर हाल में बढ़ाया जाए। इससे पूर्व नगर आयुक्त केके मिश्रा ने बैठक में कई कर्मचारियों के विलंब से शामिल होने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि सभी कर समाहर्ता अपनी प्रगति की रिपोर्ट देंगे, ताकि लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई तय की जा सके। इस दौरान सहायक नगर आयुक्त दिलीप कपूर, कार्यालय अधीक्षक विजेंद्र सिंह चौहान सहित निगम के कई अधिकारी मौजूद रहे।
–