उत्तराखंड समाचार

ठेके के विरोध में अनशन पर बैठी महिलाएं

विकासनगर: विरोध के बावजूद डाकपत्थर रोड पर खोले गए देशी व अंग्रेजी शराब के ठेकों के खिलाफ शनिवार को शिव मंदिर परिसर में चार महिलाएं अनशन पर बैठीं। महिलाओं ने कहा कि नगर में आई एसएसपी को भी ठेके से हो रही परेशानियां बताई गई। लेकिन, उन्होंने भी परेशानी नहीं समझी। महिलाओं ने कहा कि शराब की दुकानों के आसपास धर्मस्थल व आबादी होने के कारण महिलाओं का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।

डाकपत्थर रोड पर विरोध के बाद भी पुलिस व प्रशासन ने देशी व अंग्रेजी शराब की दुकानें खुलवा दी थीं। शराब की दुकानों के खुलने से परेशान महिलाओं ने क्रमिक अनशन शनिवार को भी जारी रखा। शनिवार को अनशन पर बैठी सवित्री देवी, सरस्वती, वेदवती, बेबी ने कहा कि शुक्रवार को एसएसपी को दिव्यांग लड़की ने शराब की दुकान खुलने से आ रही परेशानियां बताई थी, लेकिन एसएसपी अनसुना कर चली गई। महिलाओं ने कहा कि शराब की दुकानें जल्द हटाई जाए। क्योंकि शाम के समय पूजा-पाठ के लिए मंदिरों में जाने वाली महिलाओं को शराबियों के कारण परेशानी हो रही है। अनशन स्थल पर अनिता तोमर, सरस्वती, शीता, वेदी, सतबीर कौर, रोशनी देवी, अख्तरी, सुलोचना, सुमित्रा, सरला चौहान, मीना, गुडडी, सोनी, कुंता, किरन, कुसुम, संतोष, जशोदा, साहना, कश्मीरी देवी, आशा, निशा आदि मौजूद रहीं।

 

Related Articles

Back to top button