राजनीति
दलित उत्पीड़न के खिलाफ उपवास पर बैठे हरीश रावत
हरिद्वार, : दलित उत्पीड़न के विरोध में और सामाजिक सौदार्द्ध के लिए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत हरकी पैड़ी पर उपवास में बैठे। इस मौके पर उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा।
कांग्रेसियों ने हरीश रावत के समर्थन और केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। इस मौके पर हरीश रावत ने कहा कि केंद्र में भाजपा के सत्ता हासिल करने के बाद दलितों का उत्पीड़न हो रहा है कहा कि यूपी और उत्तराखंड में दलितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए गए हैं। सभी मुकदमें सरकार को वापस लेने चाहिए।
उन्होंने कहा कि यूपी के सहारनपुर और मंगलोर में हुए विवाद में दलितों का उत्पीड़न हुआ। आरोप लगाया कि केंद्र व राज्य सरकार दलितों की सुनवाई नहीं कर रही है। इस अवसर पर सतपाल ब्रह्मचारी, पुरुषोत्तम शर्मा, पूर्व विधायक अमरीश कुमार, संजय पालीवाल आदि मौजूद थे।