दिल्ली का युवक नहाते समय गंगा में डूबा, लापता
ऋषिकेश : दिल्ली से दो दोस्तों के साथ घूमने आया एक युवक शिवपुरी में नहाते वक्त गंगा में डूब गया। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने गंगा में युवक की तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया।ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर थाना मुनिकीरेती क्षेत्रांतर्गत शिवपुरी में 34 वर्षीय हरीश नौटियाल पुत्र लाखीराम नौटियाल हाल निवासी तीस हजारी नई दिल्ली मूल निवासी अंजनीसैंण पट्टी चंद्रबदनी हिंडोलाखाल टिहरी गढ़वाल अपने दो दोस्तों के साथ घूमने आया था।
हरीश दिल्ली के एक होटल में काम करता है। मुनिकीरेती के थाना प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि तीनों दोस्त मसूरी से घूमकर लौटे थे। हरीश और उसका एक दोस्त शिवपुरी स्थित गंगातट पर नहा रहे थे। नहाते समय हरीश पानी में आगे तक चला गया।
इस दौरान पानी की तेज धारा में वह संभल नहीं पाया और लहरों में जाकर गुम हो गया। सूचना पाकर एसडीआरएफ, जल पुलिस, फ्लड कंपनी पीएसी की टीम मौके पर पहुंची। गंगा में काफी दूर तक युवक की तलाश की गई, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया। पुलिस ने युवक के परिजनों को सूचना दे दी है।