उत्तराखंड समाचार
दोस्तों के संग ऋषिकेश घूमने आया दिल्ली का युवक गंगा में डूबा
ऋषिकेश : दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आया दिल्ली का युवक गंगा में डूब गया। वह यहां राफ्टिंग करने आया था। उसकी तलाश में जल पुलिस जुटी है, लेकिन पता नहीं चल सका।
जानकारी के मुताबिक दिल्ली निवासी पंकज अपने पांच दोस्तों के साथ राफ्टिंग करने ऋषिकेश आया था। लक्ष्मणझूला के निकट गंगा घाट पर पैर धोते समय उसका पैर फिसल गया और देखते ही देखते वह गंगा की लहरों में समा गया।
इस बीच उसके दोस्त ताहीर ने उसे बचाने के गंगा में छलांग लगा दी। गंगा की लहरों में ताहिर भी बहने लगा। तभी वहां से गुजर रहे राफ्टिंग गाइड ने उनको बचाने के लिए गंगा में छलांग लगाई। गाइड ताहिर को बचाने में कामयाब हो गया, पंकज का पता नहीं चल सका। जल पुलिस के जवान युवक की खोज में जुटे हैं।
- संपादक कविन्द्र पयाल