अपराध

धर्मनगरी में जमीन की खुदाई पर निकला शराब का जखीरा

हरिद्वार, : धर्मनगरी में शराब तस्करी का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां सरकारी अस्पताल में गड्ढे में शराब तस्करों ने शराब की पेटियां छिपाई हुई थी। इतना ही नहीं अस्पताल से सटे राजाजी नेशनल पार्क के जंगल से भी पुलिस ने लोहे का ट्रंक बरामद किया। दोनों जगह से पुलिस ने कुल 21 पेटी शराब बरामद की है। वहीं, मामले में अस्पताल कर्मियों की मिलीभगत से भी इन्कार नहीं किया जा रहा है।

हरिद्वार के नगर निगम क्षेत्र में शराब पर प्रतिबंध है। बावजूद इसके आए दिन शराब तस्करी के मामले शहर में सामने आ रहे हैं। शराब तस्करी के मामले ने पुलिस को भी हैरत में डाल दिया। पुलिस को किसी ने सूचना दी कि मेला अस्पताल और राजाजी नेशनल पार्क में तस्करों ने गड्ढे में शराब छुपाकर रखी है।

इस पर पुलिस ने दोनों स्थानों पर कार्रवाई करते हुए मेला अस्पताल के गटर में छुपा कर रखी गई शराब की पेटियां बरामद की। कोतवाली निरीक्षक चंद्रभान सिंह ने बताया कि इसके बाद राजाजी पार्क में भी जमीन के अंदर ट्रंक में छुपाई गई शराब की पेटियां बरामद की गई।

 

Related Articles

Back to top button