व्यापार

नये बजट से यात्रा आसान व सस्ती होगी: ट्रैवल उद्योग

यात्रा उद्योग का मानना है कि नये आम बजट में डिजिटल भुगतान प्लेटफार्मों पर जोर तथा आईआरसीटीसी के जरिए आनलाइन बुकिंग पर सेवाकर समाप्त किए जाने जैसे कदमों से देश में यात्रा आसान व सस्ती होगी.

ट्रेवल उद्योग ने वित्त मंत्री अरूण जेटली द्वारा बुधवार को आम बजट में घोषित इन प्रस्तावों का स्वागत किया है. आनलाइन ट्रेवल पोर्टल स्काईस्कैनर के अनुसार पिछले एक साल में स्मार्टफोन के लिए भुगतान में बढोतरी हुई है बजटीय पहलों से इस रकम में और तेजी आने की उम्मीद है.

स्काईस्कैनर इंडिया की वृद्धि मैनेजर रश्मि राय ने कहा,‘ आनलाइन ट्रेवल कंपनियां इन पहलों का इस्तेमाल यात्रा को आसान व सरल बनाने के लिए करेंगी.’

यात्रा डॉट कॉम के शरत ढल ने कहा कि डिजिटल अर्थव्यवस्था को बढावा देने वाली नयी नीतियों से ‘कैशलेस भारत’ के विकास में बड़ा योगदान होगा.

Related Articles

Back to top button