खेल
पिथौरागढ़ ने चमोली को क्रिकेट में हराकर अगले दौर में किया प्रवेश
देहरादून : यूसीए की अंडर-16 राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में चमोली को हराकर पिथौरागढ़ ने अगले दौर में प्रवेश कर लिया।
सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल में चल रही प्रतियोगिता में पिथौरागढ़ व चमोली के बीच मुकाबला 20-20 ओवर का मैच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पिथौरागढ़ की टीम ने सात विकेट खोकर 151 रन बनाए।
टीम की ओर से रोहित मेहता 52, तारेंद्र महर ने 43 रन बनाए। चमोली की ओर से विवेक सौन और बंटी ने दो-दो विकेट हासिल किए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी चमोली की टीम निर्धारित ओवर में चार विकेट पर 121 रन ही बना सकी। टीम की ओर से पूर्वच ने 31 व विनीत ने 28 के रुप में सर्वाधिक योगदान दिया। पिथौरागढ़ की ओर से परीक्षित ने दो विकेट हासिल किए।