व्यापार
पीडीएस में वितरित होने वाले केरोसीन के मामले में अंडर-रिकवरी अप्रैल, 2017 में 11.05 रुपये प्रति लीटर रहेगी
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अधीनस्थ पेट्रोलियम नियोजन एवं विश्लेषण प्रकोष्ठ (पीपीएसी) ने अप्रैल, 2017 के लिए कच्चे तेल एवं पेट्रोलियम उत्पादों के अंतर्राष्ट्रीय मूल्यों की समीक्षा की है। पीडीएस (सार्वजनिक वितरण प्रणाली) में वितरित होने वाले केरोसीन के मामले में अंडर-रिकवरी(नुकसान) एक अप्रैल 2017 से 11.05 रुपये प्रति लीटर (पिछले माह में 13.50 प्रति लीटर) रहेगी। 282.1 रुपये सरकार द्वारा ग्राहकों को डीबीटीएल के अंतर्गत दिए जाएंगे जिसमें से 249.09 रूपये घरेलू एलपीजी पर दी जाने वाली नकद भरपाई के रूप में होंगे, जबकि 33.01 रुपये ‘बगैर क्षतिपूर्ति वाली लागत’ के मद में ओएमसी द्वारा उपभोक्ताओं को घरेलू एलपीजी पर दी जाने वाली नकद भरपाई के रूप में होंगे।
सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) की उत्पाद-वार अंडर-रिकवरी इस तरह है:
* अंडर रिकवरी मुम्बई बाजार के लिए है। ** नकद सब्सिडी दिल्ली बाजार के लिए है। वर्ष 2015-16 के दौरान अंडर-रिकवरी/डीबीटीएल सब्सिडी 27,571 करोड़ रुपये रही है, जबकि वर्ष 2014-15 में यह राशि 76,285 करोड़ रुपये थी। |