उत्तराखंड समाचार
प्रदेश के सभी सिस्टर नर्सिंग कार्मिकों को 4800 ग्रेड वेतन
देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: प्रदेश के सभी राजकीय मेडिकल कॉलेजों एवं संबद्ध चिकित्सालयों में सिस्टर नर्सिंग के नियमित पद पर कार्यरत कार्मिकों को उच्चीकृत ग्रेड वेतन 4800 देने के आदेश शासन ने जारी किए।
उक्त मामले में नैनीताल हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। हाईकोर्ट के आदेश पर सरकार ने सिस्टर नर्सिंग कार्मिकों का ग्रेड वेतन बढ़ाया है। बढ़ा ग्रेड वेतन और वेतनमान 22 दिसंबर, 2014 से दिया जाएगा।
उक्त कार्मिकों को इससे पहले 4200 ग्रेड वेतन स्वीकृत था। इस ग्रेड वेतन पर कार्मिक कई बार आपत्ति कर चुके हैं। आखिरकार उन्हें अदालत का दर खटखटाना पड़ा। हाईकोर्ट के आदेश पर उन्हें 4800 ग्रेड वेतन स्वीकृत किया गया है। चिकित्सा शिक्षा सचिव डी सेंथिल पांडियन ने उक्त आदेश जारी किया है।