अपराध
प्राकृतिक स्रोत में पानी लेने गई किशोरी से युवक ने किया दुष्कर्म
उत्तरकाशी : राजस्व क्षेत्र डामटा के अंतर्गत एक गांव में पानी लेने गई किशोरी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना के बाद से आरोपी फरार है।
डामटा राजस्व निरीक्षक उपेंद्र राणा ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव की किशोरी माता-पिता के साथ खेत में काम करने गई थी। इस दौरान वह खेतों से कुछ दूर प्राकृतिक जल स्रोत पर पानी लेने के लिए गई।
उन्होंने बताया कि काफी देर तक वह नहीं लौटी। परिजन स्रोत पर पहुंचे। जहां वह बदहवास मिली। होश में आने पर किशोरी ने गांव के एक युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया। परिजनों की तहरीर पर युवक के खिलाफ दुष्कर्म व पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया।