उत्तर प्रदेश
मुख्यमंत्री ने सेवानिवृत्त आई0ए0एस0 श्री एस0 वेंकटरमणी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने सेवानिवृत्त आई0ए0एस0 श्री एस0 वेंकटरमणी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
आज यहां जारी एक शोक संदेश में मुख्यमंत्री जी ने कहा कि श्री वेंकटरमणी एक योग्य, कर्मठ और व्यवहार कुशल अधिकारी थे। उन्होंने विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी और निष्ठा से किया था। श्री वेंकटरमणी की सेवाओं को सदैव याद रखा जाएगा।
योगी जी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की है।