देश-विदेश

यूरोप के सबसे ऊंचे ज्वालामुखी एटना में 25 साल का सबसे शक्तिशाली विस्फोट

सिसली आइलैंड में ज्वालामुखी एथना में 25 साल का सबसे शक्तिशाली विस्फोट हुआ है। उसमें फाउंटेन की तरह लावा फट रहा है। इसे पड़ोसी शहर केटेनिया से साफ देखा जा सकता है। इसकी राख 80 किमी तक फैल गई है।

ज्वालामुखी में विस्फोट के चलते फ्लाइट्स डायवर्ट कर दी गई है। हालांकि, इससे इलाके में लोगों को नुकसान पहुंचने की कोई आशंका नहीं है। एथना यूरोप का सबसे ऊंचा ज्वालामुखी है, जो 10,926 फीट पर है।

Related Articles

Back to top button