लखनऊ में 48 घंटे के भीतर अवैध निर्माणों पर रोक लगाने के आदेश
लखनऊ एलडीए उपाध्यक्ष ने गली-मोहल्लों में हो रहे सभी प्रकार के अवैध निर्माणों को 48 घंटे के भीतर बंद कराने के निर्देश दिए हैं। एलडीए अभियंताओं की मिलीभगत से संकरी गलियों में खड़ी हो रही ऊंची इमारतों से आसपास के निवासियों को दिक्कत हो रही है तो वहीं उनकी निजता में भी सेंध लग रही हैं। इसी तरह मुख्य सड़कों के आसपास व्यावसायिक अपार्टमेंट खड़े होने से सड़कों पर अवैध पार्किंग हो रही है।
एलडीए उपाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह ने अवैध निर्माणों की समीक्षा करते हुए गली-मोहल्लों तक में मानचित्र के विपरीत और बिना मानचित्र के हो रहे अवैध निर्माण को तत्काल प्रभाव से 48 घंटे के भीतर बंद कराने को कहा है। उन्होंने अवैध निर्माणों पर कार्रवाई न करने वाले प्रवर्तन विभाग के संबंधित अधीक्षण और अधिशासी अभियंताओं के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।
उन्होंने शहर में अवैध निर्माणों को रोकने के लिए 22 प्रवर्तन चौकियां बनाए जाने के निर्देश दिए। इन चौकियों पर तैनात कर्मचारी अपने-अपने इलाकों में प्रतिदिन स्थलीय निरीक्षण करेंगे और अवैध निर्माण पाए जाने पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करेंगे