वाराणसी में सपा की महापौर प्रत्याशी की उम्र को लेकर सूचना वायरल
वाराणसी समाजवादी पार्टी की वाराणसी में महापौर प्रत्याशी साधना गुप्ता की उम्र को लेकर संदेश वायरल होने से वहां गहमा-गहमी है। वाराणसी में महापौर प्रत्याशी साधना गुप्ता के नामांकन पत्र में उम्र को लेकर दो जगहों पर दर्ज अलग आंकड़ों से संबंधित मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
वायरल हो रहे इस इस मैसेज में कहा जा रहा है कि साधना गुप्ता ने एक जगह अपनी उम्र 40 और दूसरी जगह 42 अंकित की है। इस मामले में एडीएम फाइनेंस व महापौर चुनाव के रिटर्निंग अफसर मनोज कुमार राय का कहना है कि क्या वायरल हो रहा है इसकी जानकारी तो नहीं है।उम्र को लेकर यदि कुछ मामला है तो भी अब जबकि नामांकन पत्रों की जांच हो चुकी है तो उसमें फिलहाल कुछ नहीं हो सकता है।यदि बाद में ऐसा मिलता है कि उम्र अंकित करने में कोई गड़बड़ी या त्रुटि हुई है तो भी मामला तभी फंस सकता है जबकि उम्र की न्यूनतम अर्हता को लेकर संकट हो।चुनाव या नामांकन प्रभावित होने का अभी कोई मसला नहीं बनता है। चूंकि नामांकन पत्रों की जांच अच्छी तरह से हुई है इसलिए कोई गड़बड़ी की आशंका भी नहीं है।