विख्यात लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी और राज्य आंदोलनकारी सुशीला बलूनी की कुशल क्षेम पूछते हुए: मुख्य सचिव
देहरादून: मुख्य सचिव श्री एस.रामास्वामी विख्यात लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी और राज्य आंदोलनकारी सुशीला बलूनी की कुशल क्षेम जानने मैक्स हॉस्पिटल गए। श्री नरेंद्र सिंह नेगी का इलाज कर रहे कार्डियोलाॅजी यूनिट के डॉक्टरों से उन्होंने श्री नेगी जी के स्वास्थ्य के बारे में पूरी जानकारी ली। यूनिट के हेड डॉ.पुनीश सडाना ने बताया कि श्री नेगी जी के स्वास्थ्य में काफी सुधार है। यही स्थिति बनी रहती है तो कल वेंटिलेटर हटा दिया जाएगा। मुख्य सचिव अस्पताल में भर्ती सुशीला बलूनी को भी देखने गए। उनकी कुशल क्षेम पूछी और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। श्रीमती सुशीला बलूनी का इलाज कर रहे एमआईसीयू के हेड डॉ.शांतनु से बात की। डॉ.शांतनु ने बताया कि उनके स्वास्थ्य में काफी सुधार हुआ है। मुख्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिए हैं कि श्री नेगी जी और श्रीमती बलूनी के इलाज का खर्चा राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। उनका अच्छा से अच्छा इलाज होना चाहिए। इस दौरान मैक्स अस्पताल के मेडिकल सुपरिन्टेन्डेन्ट डॉ.राहुल प्रसाद भी उपस्थित थे।