खेल
श्रीलंका ने टीम इंडिया को दिया था ऐसा दाग, जो शायद ही कभी धुल पाए
भारतीय क्रिकेट टीम इसी महीने श्रीलंका के लंबे दौरे पर जाने वाली है। इन दो एशियाई दिग्गजों के बीच वैसे तो कई यादगार टेस्ट मैच खेले गए हैं लेकिन 1997 के श्रीलंकाई दौरे के पहले टेस्ट मैच को भारतीय टीम कभी याद नहीं करना चाहेगी। श्रीलंकाई टीम ने इस मैच में भारत के खिलाफ ऐसा रिकॉर्ड बनाया था जिसे कोई भी टीम कभी भी अपने खिलाफ नहीं चाहेगी।आप सोच भी नहीं सकते कि टेस्ट क्रिकेट में किसी भी पारी मे 950 से ज्यादा रन बने होंगे लेकिन इतिहास में ऐसा एक बार हुआ और वह भी भारतीय टीम के खिलाफ। 1997 के दो टेस्ट मैचों के श्रीलंकाई दौरे के पहले टेस्ट में भारतीय टीम को इस शर्मनाक स्थिति से गुजरना पड़ा।