मनोरंजन
‘संस्कारी बाबूजी’ से निया शर्मा तक, जब नशे में पार्टी करते दिखे TV सेलेब्स
आमतौर पर टीवी स्टार्स को हम सीरियल में सिगरेट और शराब पीते देखते हैं। रील लाइफ के साथ-साथ रियल लाइफ में भी इन टीवी स्टार्स को प्राइवेट पार्टीज में नशा करते देखा जा सकता है। किसी क्लब में ये शराब का ग्लास थामे क्लिक किए गए तो कभी शराब के नशे में डर्टी डांस करते नजर आए।
संस्कारी बाबूजी के नाम से पॉपुलर आलोक नाथ, ‘जमाई राजा’ फेम निया शर्मा, राहुल महाजन की एक्स वाइफ डिंपी गांगुली, ‘बिग बॉस’ फेम और आइटम गर्ल वीना मलिक सहित ऐसे कई टीवी स्टार्स हैं, जो पार्टी में शराब के रंग में रंगे नजर आ चुके हैं।