सीएम ने दिया चुनावी वादों को पूरा करने का आश्वासन
डोईवाला, देहरादून : प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के लिए के लिए किए गए वादों को पूरा करने का संकल्प दोहराया। उन्होंने कहा कि डोईवाला तहसील में सुविधाएं उपलब्ध कराने में भी कार्य किया जाएगा।
डोईवाला बार एसोसिएशन के स्थापना दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि डोईवाला में रजिस्ट्रार ऑफिस स्टाफ की कमी को जल्द दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार जन भावनाओं के अनुरूप कार्य कर रही है।
उन्होंने बताया कि डोईवाला हॉस्पिटल के उच्चीकरण के लिए बजट का प्रवधान किया जा रहा है। डोईवाला को आदर्श विधानसभा बनाया जाएगा। इस मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट अजय बहुगुणा ने रजिस्ट्रार कार्यालय, पुस्तकालय भवन आदि की समस्याओं से भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया।
कार्यक्रम में बार एसोसिएशन हरिद्वार के अध्यक्ष सुधीर त्यागी, नगर पालिका चेयरमैन कोमल कनौजिया, पूर्व प्रमुख नगीना रानी, पूर्व सभासद आशा कोठारी के साथ ही बार एसोसिएशन के पदाधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।