सड़क निर्माण न होने पर प्रदर्शन
कंजाबाग दूध डेयरी से सुजिया तक सड़क निर्माण एवं निकासी नाली बनाने की मांग को लेकर अमर कालोनी के बाशिंदों ने तहसील में प्रदर्शन किया। उन्होंने इस संबंध में तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा।
शहर की समीपवर्ती अमर कालोनी के बाशिंदे मंगलवार को तहसील पहुंचे, जहां उन्होंने प्रदर्शन कर एसडीएम व मुख्यमंत्री को संबोधित दो अलग-अलग ज्ञापन तहसीलदार खीम ¨सह बिष्ट को सौंपे। उनका कहना था कि अमर कालोनी से सुजिया तक करीब 70 पूर्व सैनिकों व अनुसूचित जनजाति के परिवार रहते हैं। अमर कालोनी को सुजिया से जोड़ने वाला तीन किलोमीटर लंबा कच्चा मार्ग बेहद दयनीय है। बारिश में जलभराव व कीचड़ के कारण बच्चे स्कूल नहीं जा पाते। मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। 17 अप्रैल, 2016 को तत्कालीन सीएम ने बहुउद्देशीय शिविर में इस मार्ग के निर्माण की घोषणा की थी लेकिन घोषणा हवाई बनकर रह गई। उन्होंने जल्द सड़क निर्माण कराने के साथ ही जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए सड़क के दोनों ओर निकासी नालियां बनवाने की मांग की। साथ ही ऐसा न होने पर आंदोलन का ऐलान किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान शिवकुमारी, मो. गुड्डू, प्रेम ¨सह पोखरिया, जनार्दन भट्ट, पूरन जर्माल, लक्ष्मण चंद, खीम चंद, जय चंद, महेश कापड़ी, हर ¨सह, गोपाल चंद, ललित पांडे, हरीश ¨सह आदि मौजूद थे।