उत्तराखंड समाचार

इन तीन शहरों में मेधावी छात्रों को मिलेगी मुफ्त बैंकिंग कोचिंग

सेवायोजन विभाग प्रदेश में पहली बार मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए निश्शुल्क बैंकिंग कोचिंग योजना शुरू कर रहा है। पहले चरण में विभाग देहरादून, कोटद्वार व हल्द्वानी में कोचिंग सेंटर खोला जाएगा। इसके बाद परिणामों के आधार पर योजना का विस्तार होगा। तीनों सेंटरों में एक दिसंबर से कोचिंग शुरू होने की उम्मीद है।

राज्य सरकार की ओर से ‘मेधावी छात्र निश्शुल्क बैंकिंग योजना’ शुरू की गई है। योजना के तहत सेवायोजन विभाग प्रत्येक सेंटर में 30-40 छात्र-छात्राओं का चयन करेगा। इन छात्र-छात्राओं को एसएससी परीक्षा की तैयारी भी कराई जाएगी।

उपनिदेशक चंद्रकांता ने बताया कि विभाग ने तीनों सेंटर के लिए छात्र-छात्राओं से आवेदन मंगाने शुरू कर दिए हैं। आवेदन करने वाले छात्रों का बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। अभी तक देहरादून कार्यालय में 120 से अधिक आवेदन आ चुके हैं। बताया कि छात्रों का चयन मैरिट के आधार पर किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि अभी तक शैक्षिक पात्रता निर्धारित नहीं की गई है। इस कारण विभाग को संतोषजनक परिणाम प्राप्त नहीं हो रहे हैं। इसीलिए इस योजना की आवश्यकता महसूस हुई।

Related Articles

Back to top button