उत्तराखंड समाचार

काशी का स्वच्छता प्लान तीर्थनगरी में होगा लागू: अनिता ममगाईं

ऋषिकेश : काशी के स्वच्छता प्लान को ऋषिकेश नगर निगम ने तीर्थ नगरी में लागू करने की योजना बनाई है। बनारस में आयोजित राष्ट्रीय महापौर सम्मेलन में प्रधानमंत्री से मिले स्वच्छता संदेश को नगर निगम प्रशासन देवभूमि ऋषिकेश में धरातल पर उतारेगा।

नगर निगम कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में महापौर अनिता ममगाई ने निगम के नये ब्रांड एम्बेसडरों के नाम की घोषणा की। उन्होंने कहा कि समाजसेविका के तौर पर विभिन्न मुद्दों पर जनजागरूकता अभियान चला रही श्रीकांता शर्मा अब शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए नजर आएंगी। नगर निगम ने शहर में स्वच्छता के लिए उन्हें अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। इसके साथ ही रवि प्रपन्नाचार्य महाराज को भी उनके शानदार कार्य को देखते हुए ऋषिकेश का स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर बरकरार रखा है। महापौर ने कहा कि काशी के स्वच्छता प्लान को तीर्थनगरी में लागू कराया जायेगा। महापौर के राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री से स्वच्छता को लेकर मिली महत्वपूर्ण जानकारियों भी साझा की। उन्होंने बताया कि नगर निगम स्वच्छता के मिशन देश में अव्वल बनने के लिए कमर कस चुका है। इसे धरातल पर उतरने के लिए तमाम वार्डो में स्वच्छता प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडरों के साथ सक्षम युवाओं की टीम भी घर-घर जाकर शहरवासियो को स्वच्छता की महत्ता बता रही है। ब्रांड एंबेसडर श्रीकांता शर्मा व रवि प्रपन्नाचार्य महाराज ने कहा कि वे सेवाभाव के लिए ब्रांड एंबेसडर बने हैं और इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाएंगे। इस अवसर पर मनीष बनावल, अनिता रैना, विजय बडोनी, विजेंदर मोघा, चेतन चौहान, लव कांबोज, गुरविदर सिंह, अजीत गोल्डी, चेतन शर्मा, पंकज शर्मा, राजपाल ठाकुर, सतपाल सैनी, रूपेश गुप्ता, अक्षय खैरवाल, रोमा सहगल, परीक्षित मेहरा, गौरव कैंथोला आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button