उत्तराखंड समाचार

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल बोले- समय आ गया है राजनीति से संन्यास ले लें हरीश रावत

देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस की प्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत अपने उस बयान पर घिर गए हैं, जिसमें उन्होंने कहा कि यदि पिछले पांच वर्षों में 3200 व्यक्तियों की नौकरी लगी होगी तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने शनिवार को जोरदार पलटवार करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि हरीश रावत राजनीति से संन्यास ले लें। उन्होंने कहा कि वर्ष 2017-18 से अब तक 25 हजार से ज्यादा पदों पर या तो नियुक्तियां हो चुकी हैं या प्रक्रिया गतिमान है। रावत जब चाहें उन्हें रोजगार पाए 3200 से अधिक अभ्यर्थियों की सूची उपलब्ध करा दी जाएगी और वे अपने वायदे के अनुरूप राजनीति से संन्यास ले लें। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल शनिवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने प्रदेश की मौजूदा सरकार के कार्यकाल में विभागवार हुई नियुक्तियों का ब्योरा भी रखा। उन्होंने कहा कि रोजगार का अर्थ केवल सरकारी सेवा नहीं है। रोजगार की संभावना पैदा करना भी सरकार की जिम्मेदारी है और हमने यह कार्य किया है। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, एमएसएमई, स्टार्टअप, प्रधानमंत्री कृषि विकास योजना आदि के माध्यम से भी बड़ी संख्या में स्वरोजगार मुहैया कराया गया है। उन्होंने कहा कि हरीश रावत के संन्यास लेने के लिए ये पर्याप्त आधार हैं।

उनियाल ने खनन पट्टों को लेकर कांग्रेस की बयानबाजी को भी सिरे से खारिज किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जुलाई में शपथ ली। तब से अब तक मत्स्यपालन के लिए एक पट्टा जारी किया गया, जबकि वन विकास निगम के साथ और गढ़वाल मंडल विकास निगम के एक पट्टे का नवीनीकरण किया गया। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को स्वयं के गिरेबां में भी झांकना चाहिए। हरीश रावत के मुख्यमंत्रित्वकाल में खनन की 157 लाट स्वीकृत की गई थीं। इसका उन्होंने जिलेवार ब्योरा भी रखा। पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान, प्रवक्ता विनोद सुयाल, शादाब शम्स, अजेंद्र अजय आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button