उत्तर प्रदेश

क्षेत्र पंचायत सदस्य की बैठक में 2.10 करोड़ का प्रस्ताव पास

पहाड़ी ब्लाक मुख्यालय पर क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लाक प्रमुख इंद्रबहादुर पांडेय की अध्यक्षता में हुई। खंड विकास अधिकारी रामदरस चौधरी ने दो करोड़, दस लाख रुपये की कार्ययोजना का प्रस्ताव रखा। इसमें एक करोड़, दस लाख मनरेगा पर और एक करोड़ रुपये चतुर्थ वित्त व चौदहवें वित्त से खर्च किए जाएंगे, जिसे सदन ने ध्वनि मत से पारित कर दिया।

बीडीसी की बैठक में प्रधानमंत्री आवास, ग्रामीण आजीविका मिशन, वृद्धा, विधवा एवं दिव्यांक पेंशन, ग्रामीण स्वच्छता मिशन, चतुर्थ वित्त व कोविड टीका मनरेगा पर विस्तार से चर्चा की गई। मझवां विधायक सुचिस्मिता मौर्य ने सभी सदस्यों से अनुरोध किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं का लाभ आम जनता को मिले। इसमें हर घर में बिजली, हर परिवार को शौचालय और हर गरीब को आवास दिलाने की नैतिक जिम्मेदारी सभी ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों की है।

इस मौके पर एडीओ सांख्यिकी विनय कुमार पांडेय, लेखाकार सुरेश कुमार पांडेय, संजय कुमार, बीईओ शशांक शेखर, सीडीपीओ चंद्रप्रभा, राजाराम उपाध्याय आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button