देश-विदेश

खरीफ फसलों का रकबा 115.90 लाख हेक्टेयर के पार

नई दिल्ली: राज्यों से प्राप्त रिपोर्टों के मुताबिक 22 जून, 2018 तक 115.90 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ फसलों की बुवाई की गई है, जबकि पिछले वर्ष इसी समय 128.35 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बुवाई की गई थी।

यह जानकारी दी गई है कि 10.67 लाख हेक्टेयर में धान की बुवाई/रोपाई हुई है, जबकि 5.91 लाख हेक्टेयर में दलहन, 16.69 लाख हेक्टेयर में मोटे अनाज, 50.01 लाख हेक्टेयर में गन्‍ने और 20.68 लाख हेक्टेयर में कपास की बुवाई हुई है।

अब तक हुई बुवाई और पिछले साल इसी समय के दौरान हुई बुवाई का ब्यौरा नीचे दिया गया है:

लाख हेक्‍टेयर

फसल 2018-19 में बुवाई रकबा 2017-18 में बुवाई रकबा
चावल 10.67 11.17
दलहन 5.91 7.82
मोटे अनाज 16.69 18.34
तिलहन 5.03 9.93
गन्ना 50.01 49.48
जूट एवं मेस्ता 6.91 6.91
कपास 20.68 24.70
कुल 115.90 128.35

Related Articles

Back to top button