उत्तराखंड समाचार

गोकुल संस्था द्वारा आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर में मरीजों हेतु आवश्यक सामग्री का अवलोकन करते हुएः सीएम त्रिवेंद्र सिह रावत

देहरादून: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने दून पब्लिक स्कूल भानियावाला में गोकुल संस्था द्वारा आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर के उद्घाटन समारोह में प्रतिभाग किया। यह चिकित्सा शिविर आर्टमिस हाॅस्पििटल गुड़गांव के सहयोग से आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि स्वास्थ्य शिविरों का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य के प्रति जनजागरूकता है।  उन्होंने कहा कि जन जागरूकता से काफी बीमारियाँ दूर हो सकती है। निःस्वार्थ भाव से डाक्टर स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से समाज सेवा कर रहे हैं। स्वास्थ्य शिवर में विभिन्न प्रकार के रोगी उच्च स्तरीय डाॅक्टरों से अनेक परामर्श ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि गोकुल संस्था काफी समय से सामाजिक कार्य कर रही  है। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य शिविर में प्रत्येक वार्ड में जाकर शिविर में उपलब्ध कराई गई सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने दिव्यांग जनों को व्हीलचेयर प्रदान किये एवं शिविर में प्रतिभाग करने वाले डाॅक्टरों को सम्मानित भी किया।

इस अवसर पर  डाॅ.जयन्त नवानी, डाॅ.महेश कुड़ियाल, आर्टमिस हास्पिटल गुड़गांव से डा.इन्द्र मोहन तिवारी, श्रीमती मधु मैखुरी, श्री मनोहर सिंह रावत, श्री एस.एल रतूड़ी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button