उत्तराखंड समाचार

डॉ. भीमराव अंबेडकर जी को उनके 63 वें महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित कर याद करते हुए: विधानसभा अध्यक्ष

ऋषिकेश: आधुनिक भारत के निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी को उनके 63 वें महापरिनिर्वाण दिवस पर विधानसभा अध्यक्ष के ऋषिकेश स्थित कैंप कार्यालय में श्रद्धांजलि अर्पित कर याद किया गया।इस मौक़े पर विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि बाबा साहब ने देश की एकता और अखंडता के साथ-साथ सामाजिक समरसता के लिए कार्य किए थे। श्री अग्रवाल ने कहा कि बाबा साहब ने दलितों के लिए ही नहीं बल्कि संपूर्ण राष्ट्र के लिए कार्य किया। आज आवश्यकता बाबा साहब के विचारों को घर-घर तक पहुंचाने की है। उन्होंने ये भी कहा कि डॉ. भीम राव अंबेडकर एक महान व्यक्ति थे। बाबा साहब ने देश का संविधान बनाकर एक ऐतिहासिक कार्य किया।

इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने बाबा साहेब के मूल मंत्र शिक्षित बनो-संगठित रहो-संघर्ष करो के नारे पर चलने अपील की। इस अवसर पर अन्य वक्ताओं ने भी बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की और बाबा साहब के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।

Related Articles

Back to top button