देश-विदेश

दिल्ली में कोरोना के नए मामले 10 हजार के पार


नई दिल्ली। दिल्ली में तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए राज्य सरकार के सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी कैंसिल कर दी गई है। जिनकी छुट्टियां स्वीकार की गई थीं और जो मेडिकल लीव पर थे उन सभी की छुट्टी अगले आदेश तक सरकार ने रद कर दी है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। दिल्ली सरकार की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि अभी किसी भी कर्मचारी और अधिकारी की छुट्टी स्वीकार नहीं की जाएगी। इसके साथ ही किसी कर्मचारी को बाहर जाने की अनुमति भी नहीं होगी।

बता दें कि दिल्ली में कोरोना का संक्रमण हर दिन एक नए रिकार्ड स्तर पर पहुंच रहा है। चिंताजनक यह है कि अब तो मौत के मामले भी बढ़ने लगे हैं। स्थिति यह है कि संक्रमण दर 8.37 प्रतिशत से बढ़कर 11.88 प्रतिशत हो गई है। इस वजह से दिल्ली में करीब आठ माह बाद कोरोना के मामले 10 हजार के आंकड़े को पार कर गया। बुधवार को दिल्ली में कोरोना के 10,665 नए मामले आए। इससे पहले पिछले साल 13 मई को 10,489 मामले आए थे। इससे सक्रिय मरीजों की संख्या 23 हजार से अधिक हो गई है। पिछले 24 घंटे में 2239 मरीज ठीक हुए। वहीं आठ मरीजों की मौत हो गई। ये पिछले करीब छह माह (185 दिन) में 24 घंटे में मौत के सर्वाधिक मामले हैं।

Related Articles

Back to top button