उत्तराखंड समाचार

नौ साल बाद शोभायात्रा के साथ शरदोत्सव शुरू

मसूरी : नौ साल बाद बुधवार को भव्य शोभायात्रा के साथ मसूरी शरदोत्सव का आगाज हुआ। शोभायात्रा को सर्वे मैदान लंढौर से पूजा-अर्चना के बाद पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला और पालिका सभासदों ने रवाना किया।

शोभायात्रा लंढौर बाजार, अपर मालरोड, पिक्चर पैलेस, कुलड़ी बाजार, मालरोड होते हुए गांधी चौक पहुंची। शोभायात्रा में तिब्बतन होम्स फाउंडेशन स्कूल, सेंट्रल स्कूल फॉर तिब्बतन, आकाशवाणी क्लब मसूरी, सद्भावना संस्था, मसूरी गल्र्स स्कूल, सनातन गल्र्स इंटर कॉलेज, गढ़वाल, चकराता और कुमाऊं के लोक कलाकारों ने हिस्सा लिया। इससे पूर्व शरदोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी के निदेशक संजय टंडन ने गांधी चौक पर शरदोत्सव का झंडा फहराकर किया। उन्होंने कहा कि मसूरी को यदि पहाड़ों की रानी बनाए रखना है तो इसके लिए हमें व्यक्तिगत रूप से प्रयास करने होंगे। उन्होंने नगर को प्रदूषण मुक्त बनाए रखने और ट्रैफिक की बढ़ती समस्या के लिए सभी से सहयोग की अपील की। इस मौके पर पालिका सभासद बीरेंद्र पंवार, बीना पंवार, रमेश भंडारी, विनोद सेमवाल, शशि रावत, रामी देवी, शिवानी भारती, जसबीर कौर, कुलदीप रावत, अरविंद गुसाईं, पालिका अधिशासी अधिकारी एमएल शाह, नगर कांग्रेस अध्यक्ष सतीश ढौंढियाल, सूर्यमणि झल्डियाल आदि शामिल थे।

भाजपा मसूरी मंडल ने किया समारोह का बहिष्कार 

भाजपा मसूरी मंडल पदाधिकारी व कार्यकर्ता शोभायात्रा और उद्घाटन समारोह से दूर रहे। मंडलाध्यक्ष मोहन पेटवाल ने बताया कि प्रोटोकाल के अंतर्गत शरदोत्सव के कार्यक्रम ब्रोशर व बैनरों में मसूरी विधायक गणेश जोशी का नाम और फोटो छापना चाहिए था, विधायक नगर पालिका का पदेन सदस्य है, लेकिन नगर पालिका ने ऐसा नहीं किया। इसलिए भाजपा मसूरी मंडल ने राजनीति से प्रेरित ऐसे शरदोत्सव शोभायात्रा और उद्घाटन समारोह से दूर ही रहने का फैसला लिया है।

Related Articles

Back to top button