उत्तर प्रदेश

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत आवास निर्माण हेतु 11073.82 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत चालू वित्तीय वर्ष के लक्ष्यों के आवास निर्माण हेतु एससीपी/टीएसपी मद में प्राप्त केन्द्रांश की द्वितीय किश्त की धनराशि 6644.29 लाख रुपये एवं उसके समतुल्य मैचिंग राज्यांश की धनराशि 4429.53 लाख रुपये इस प्रकार कुल 11073.82 लाख रुपये की धनराशि आयुक्त ग्राम्य विकास के निवर्तन पर रखे जाने की स्वीकृति प्रदान की है।

प्रमुख सचिव, ग्राम्य विकास श्री अनुराग श्रीवास्तव की ओर से जारी शासनादेश में कहा गया है कि आयुक्त ग्राम्य विकास उ0प्र0 के स्तर पर यह सुनिश्चित कर लिया जाय कि भारत सरकार द्वारा अनुसूचित जाति व अनुसूचित जन जाति का सम्मिलित रूप से लक्ष्य देखा जाता है तथा अनुदान में से अनुसूचित जन जाति की स्वीकृति जारी करने के उपरान्त बाद में कोई समस्या उत्पन्न नहीं होती।

Related Articles

Back to top button