उत्तर प्रदेश

फतेहपुर के जिलाधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने के निर्देश दिये: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

लखनऊउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद फतेहपुर में गेहूं खरीद में अनियमितताएं पाये जाने पर गंभीर रूख अख्तियार करते हुये जिला अधिकारी फतेहपुर श्री कुमार प्रशांत को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि वरिष्ठ स्तर पर जिम्मेदारी निर्धारित करना आवश्यक है जिससे की सरकार के महत्वपूर्ण कार्यो को ससमय सुनिश्चित करके पारदर्शिता लायी जा सके।

यह जानकारी देते हुये सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि 31 मई, 2018 को विशेष सचिव खाद्य, अपर आयुक्त खाद्य द्वारा गेहूं क्रय केन्द्रों पर जांच की गई थी। जांच में पाया गया कि 13 मई के बाद से लेकर अब तक लगभग 18 दिनों में कोई भी खरीद न किये जाने का कोई औचित्य नहीं दर्शाया गया है साथ ही किसानों को टोकन वितरण न करने व गेहूं खरीद को प्रभावित करने में खाद्य आयुक्त द्वारा 06 जून, 2018 को प्रकरण में दोषी पाये अधिकारी व कर्मचारी के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। क्रय केन्द्र प्रभारी बिसौली मण्डी श्री नरेन्द्र कुुमार को निलम्बित कर फतेहपुर के जिला प्रबन्धक पी0सी0एफ0 मोहम्मद रफीक अंसारी को भी निलम्बित किया। इसी प्रकार फतेहपुर मंण्डी के यू0पी0 एग्रो0 संस्था के क्रय प्रभारी श्री प्रेम नारायण को भी निलम्बित किया गया। जिला प्रबन्धक यू0पी0 एग्रो श्री गुलाब सिंह को निलम्बित करने की संस्तुति की गई है। विपणन शाखा के क्रय केन्द्रों में दोषी पाये गये विपणन निरीक्षक श्री शक्ति जायसवाल को निलम्बित किया गया। जिला खाद्य विपणन अधिकारी श्री घनश्याम के खिलाफ निलम्बन की कार्यवाही की गई है। साथ ही सम्पूर्ण प्रकरण में एफ0आई0आर0 भी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है।

 

Related Articles

Back to top button