देश-विदेश

फ्रांस में प्रेसिडेंट पद के कैंडिडेट फ्रांस्वा फियों की पत्नी हिरासत में

फ्रांस में राष्ट्रपति चुनाव के प्रमुख उम्मीदवार और पूर्व प्रधानमंत्री फ्रांस्वा फियों की पत्नी पेनेलोप को मजिस्ट्रेट के आदेश पर पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है। इसके तत्काल बाद फियों ने अपना चुनावी दौरा रद्द कर कानूनी मामले से मुकाबला करने की घोषणा की है।

फियों पर आरोप है कि प्रधानमंत्री रहते उन्होंने फर्जी नौकरी के नाम पर उन्होंने अपनी पत्नी को नौ लाख यूरो (करीब 6.34 करोड़ रुपए दिलवाए थे। पेनेलोप से इसी सिलसिले में पूछताछ हो रही है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक फियों से भी पूछताछ हो सकती है। वित्तीय जांचकर्ताओं ने शुरुआती जांच में आरोप सही पाए हैं। बहुत समय से चल रहे इस मामले को फ्रांसीसी मीडिया ने पेनेलोपगेट नाम दिया है।

Related Articles

Back to top button