उत्तराखंड समाचार

बिना सब्सिडी सिलेंडर 48 रुपये महंगा

देहरादून: महंगाई की मार झेल रही जनता को एक और झटका लगा है। एक ओर पेट्रोल-डीजल के रेट रिकॉर्ड स्तर पर बिक रहे हैं तो दूसरी ओर राजधानी में शुक्रवार से घरेलू सिलेंडर 48 रुपये और कॉमर्शियल सिलेंडर 77 रुपये तक महंगे हो गए।

पिछले माह मई में घरेलू सिलेंडर 665 रुपये में बिका। जबकि कॉमर्शियल सिलेंडर 1203 रुपये था। लेकिन, इस माह तेल कंपनियों ने घरेलू सिलेंडर पर प्रति सिलेंडर 48 रुपये की बढ़ोतरी की। जबकि कॉमर्शियल पर 77 रुपये की है।

इस माह घरेलू सिलेंडर (14.2 किलो) 713 रुपये और कॉमर्शियल सिलेंडर (19 किलो) 1270 रुपये में मिलेगा। अब उपभोक्ताओं के खाते में करीब 219 रुपये की सब्सिडी आएगी।

राजधानी में शुक्रवार को पेट्रोल 79.23 रुपये प्रति लीटर की दर से बिका। जबकि डीजल 69.54 रुपये की दर से पंपों पर बिका। उत्तराखंड एलपीजी डिस्ट्रिब्यूटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष चमनलाल ने बताया कि शुक्रवार से नये रेट पर सिलेंडर बेचे जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button