उत्तराखंड समाचार

वाहे गुरूजी का खालसा, वाहे गुरूजी की फतह’ से गुंजायमान हुर्इ द्रोणनगरी

देहरादून : देहरादून में श्री गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व को सिख समाज ने भव्य तरीके से मनाया। इस दौरान नगर कीर्तन भी निकाले गए। गुरुद्वारों में श्रद्धालुओं की भीड़ भी जुटी रही। वहीं राष्ट्रीय सिख संगत ने भी सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं दी।

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सिखों के प्रथम गुरु नानक देव की जयंती धूमधाम से मनाया गया। राजधानी के रेसकोर्स स्थित गुरुद्वारे में श्रद्धालुओं ने 549वां प्रकाश पर्व सेवा और श्रद्धा भाव से मनाया। रागी जत्थे ने शबद-कीर्तन से संगतों को निहाल किया। पूरा वातावरण ‘वाहे गुरुजी का खालसा, वाहे गुरुजी की फतह’, ‘जो बोले सो निहाल’, शत श्री अकाल’ के उद्घोष से गुंजायमान रहा। वहीं इस दौरान सभी से गुरु नानक देव के पद्चिन्हों पर चलने की अपील की।

सीएम को की गुरु नानक देव की प्रतिमा भेंट

वहीं राष्ट्रीय सिख संगत, देहरादून महानगर ईकाई के प्रतिनिधिमंडल ने भी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को गुरुनानक देव जी की जयंती के अवसर उनके आवास

Related Articles

Back to top button