देश-विदेश

1 April से राजधानी में सभी कक्षाओं के लिए खुलेंगे स्कूल

दिल्ली न्यूज़: दिल्ली के स्कूलों में एक अप्रैल से नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो रहा है वहीं कोरोना के कारण बीते दो वर्षों से हाइब्रिड मोड में चल रही शिक्षण व्यवस्था भी पूरी तरह ऑफलाइन में बदलेगी। शिक्षा निदेशालय ने सरकारी स्कूलों में भौतिक तौर पर कक्षाओं में शामिल हो रहे छात्रों के लर्निंग गैप को भरने के लिए दो चरणों का प्लान तैयार किया है।हटेगा हाइब्रिड मोड, निदेशालय ने दो चरणों में पढ़ाई का प्लान बनाया.
पहला चरण एक से 10 अप्रैल तक रहेगा वहीं दूसरा चरण 11 अप्रैल से 15 जून तक लागू होगा। पहले चरण में मिशन बुनियाद पर जोर रहेगा। तीसरी से 9वीं तक के सभी छात्रों का आधारीय मूल्यांकन किया जाएगा। 2 अप्रैल को मेगा पीटीएम का आयोजन होगा। मिशन बुनियाद की सामग्री छात्रों में वितरित की जाएगी। स्कूल का पूरा समय छात्रों के पढऩे लिखने, अंक गणित सुधार, हैप्पीनेस करिकुलम, पिछले वर्कशीटों के रिवीजन और लाइब्रेरी आदि में कटेगा।

Related Articles

Back to top button