देहरादून: महानिदेशक सतर्कता अनिल कुमार रतूड़ी सोमवार को पुलिस महानिदेशक का पदभार संभालेंगे। शाम को पुलिस मुख्यालय में मौजूदा डीजीपी एमए गणपति उन्हें यह पदभार सौंपेंगे।
आइपीएस अनिल कुमार रतूड़ी प्रदेश के दसवें डीजीपी के रूप में सोमवार को पदभार ग्रहण करेंगे। 1987 बैच के आइपीएस रतूड़ी राज्य गठन के बाद से ही पुलिस महकमे के अहम पदों पर तैनात रहे हैं। माना जा रहा है कि उनके इस लंबे अनुभव का लाभ भी पुलिस को मिलेगा। शाम को पुलिस मुख्यालय में पहले पदभार ग्रहण कार्यक्रम होगा, इसके बाद मौजूदा डीजीपी एमए गणपति का विदाई समारोह आयोजित किया जाएगा। इसमें प्रदेश के सभी आला अधिकारी मौजूद रहेंगे।