उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी, भारी गुजरेंगे अगले 48 घंटे
देहरादून : उत्तराखंड में धीमी चल रही मानसून की चाल अब रफ्तार पकड़ेगी। मौसम विभाग के मुताबिक यूं तो इस पूरे हफ्ते ठीकठाक बारिश की संभावना है, लेकिन मंगलवार से 48 घंटे कहीं-कहीं भारी बारिश (65 मिमी से अधिक) हो सकती है।
इसे देखते हुए चेतावनी जारी की गई है। इस बीच, पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश के चलते दुश्वारियां कम होने का नाम नहीं ले रहीं। पिथौरागढ़ जिले में टनकपुर-तवाघाट हाईवे पर पहाड़ी दरकने से रविवार को पांच घंटे यातायात ठप रहा। यही नहीं, राज्यभर में करीब 90 संपर्क मार्ग अभी भी बंद चल रहे हैं। चारधाम यात्रा मार्गों पर भी मलबा आने का सिलसिला जारी है। अलबत्ता, यात्रा सुचारू है।
मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह बताते हैं कि इस पूरे हफ्ते बारिश के तेवर तीखे बने रहेंगे। मंगवार से अगले 48 घंटों के दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना को देखते हुए सतर्क रहने की जरूरत है। खासकर, चारधाम यात्रा मार्गों के उन क्षेत्रों में जहां भूस्खलन की संभावना अधिक रहती है। उन्होंने बताया कि 28 व 29 जुलाई को भी भारी वर्षा की संभावना है।
उधर, रविवार को टनकपुर-तवाघाट हाईवे पर किमखोला के पास रविवार सुबह करीब छह बजे अचानक पहाड़ी दरकने से बड़े पैमाने पर मलबा सड़क पर आ गया। शुक्र ये रहा कि तब वहां से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था। मार्ग बंद होने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। पांच घंटे बाद मलबा हटाने पर ही आवाजाही शुरू हो पाई। वहीं, बेरीनाग के नया बाजार क्षेत्र में एक घर का आंगन खतरे की जद में आ गया। कांडे किरोली गांव में भू-धंसाव के चलते एक दर्जन घर खतरे की जद में हैं। इससे ग्रामीण स