मनोरंजन

उत्तराखंड सिनेमा में युवा प्रतिभाओं को देना होगा मौका: हेमंत

मसूरी : उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के उपाध्यक्ष हेमंत पांडे ने कहा कि उत्तराखंड सिनेमा को आगे बढ़ाने के लिए हमें युवा प्रतिभाओं को मौका देना होगा।

अभिनेता हेमंत पांडे ने दैनिक जागरण से बातचीत में कहा कि दिल्ली में उत्तराखंडी फिल्म ‘गोपी भिना’ को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक पहुंच रहे हैं। जो उत्तराखंडी सिनेमा के लिए शुभ संकेत है। उन्होंने कहा कि भविष्य के लिए हमें क्षेत्रीय सिनेमा को सुविधाएं देनी होंगी। हेमंत पांडे ने बताया कि सोमवार को देहरादून में फिल्म विकास परिषद की बैठक होगी। जिसमें क्षेत्रीय फिल्मों को बढ़ावा देने पर भी विचार-विमर्श होगा।

उन्होंने बताया कि उत्तराखंडी फिल्म निर्माण में धन की कमी है, जिसे सुधारने के प्रयास किए जाएंगे। मध्यमवर्गीय फिल्म निर्माता उत्तराखंड का रूख करने लगे हैं। यदि किसी फिल्म में उत्तराखंडी लोकेशन की आवश्यकता है तो उसके निर्माता यहां आएंगे, लेकिन हमें उन्हें सुविधाएं मुहैया करानी होंगी। उन्होंने कहा कि जल, जंगल और जमीन को बचाने के लिए हमें पर्यावरण पर ध्यान देना होगा।

 

Related Articles

Back to top button