देश-विदेश

कुल 2,13,830 रोगी कोविड-19 से स्वस्थ हो चुके हैं

नई दिल्ली: पिछले 24 घंटों के दौरान, कोविड-19 के कुल 9,120 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इस प्रकार, अब तक कुल 2,13,830 रोगी कोविड-19 से स्वस्थ हो चुके हैं। कोविड-19 रोगियों के बीच रिकवरी दर 54.13 प्रतिशत है।

वर्तमान में, 1,68,269 सक्रिय मामले हैं और ये सभी सक्रिय चिकित्सा पर्यवेक्षण के तहत हैं।

सरकारी प्रयोगशालाओं की संख्या बढ़कर 715 एवं निजी क्षेत्र के प्रयोगशालाओं की संख्या बढ कर 259 (कुल 974) हो गई है। विवरण इस प्रकार है:

  • रियल टाइम आरटी पीसीआर आधारित परीक्षण प्रयोगशालाएं: 543 (सरकारी: 350 एवं निजी: 193)
  • ट्रूनैट आधारित परीक्षण प्रयोगशालाएं: 356 (सरकारी: 338 एवं निजी:18)
  • सीबीएनएएटी आधारित परीक्षण प्रयोगशालाएं: 75 (सरकारी: 27 एवं निजी: 48)।

पिछले 24 घंटों के दौरान 1,89,869 नमूनों का परीक्षण किया गया है। इस प्रकार अभी तक कुल 66,16,496 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।

कोविड-19 से संबंधित तकनीकी मुद्वों, दिशा-निर्देशों एवं परामर्शियों पर प्रमाणित और अद्यतन जानकरी के लिए कृपया नियमित रूप से https://www.mohfw.gov.in/ और @MoHFW_INDIA . का अवलोकन करें।

कोविड-19 से संबंधित तकनीकी प्रश्नों को  technicalquery.covid19@gov.in पर तथा अन्य प्रश्नों को ncov2019@gov.inऔर @CovidIndiaSeva . पर भेजा जा सकता है।

कोविड-19 से संबंधित किसी भी प्रश्न के मामले में कृपया स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय हेल्पलाइन नंबर  +91-11-23978046  या 1075  (टौल फ्री) पर काल करें। कोविड-19 पर राज्यों/यूटी के  हेल्पलाइन नंबरों की सूची भी  https://www.mohfw.gov.in/pdf/coronvavirushelplinenumber.pdf . पर उपलब्ध है।

Related Articles

Back to top button