मनोरंजन

ऐसा क्या: लोगों को पता नहीं चलता स्टारडम कब उनपर हावी हो जाता है- दिलजीत

सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ को पंजाबी फिल्मों में गायक से हिंदी फिल्मों में जगह बनाने तक के सफर ने सिखाया है कि लोगों को सफलता खुद पर हावी होने नहीं देनी चाहिए। दिलजीत ने कहा कि लोगों को अपनी वास्तविक पहचान नहीं भूलनी चाहिए और स्टारडम खुद पर हावी होने नहीं देना चाहिए।

उन्होंने कहा, अगर आप हर दिन खुद को याद दिलाएंगे कि आप कहां से हैं, आप सच में कौन हैं, भविष्य में क्या होगा और आप असल में कहां खड़े होते हैं, तब आप पागल हो जाएंगे। पहले भी बहुत सारे लोगों ने स्टारडम का अनुभव किया है, आप पहले या आखिरी नहीं हैं।

WATCH: हल्के में ना लें, दमदार है ‘टॉयलेट एक प्रम कथा’ का TRAILER

दोसांझ ने कहा, जब स्टारडम आपके ऊपर हावी हो जाता है तो आपको पता भी नहीं चलता। लोग यह देख सकते हैं लेकिन आपको यह नहीं दिखता, यही मुश्किल हिस्सा है।

दिलजीत अब सुपर सिंह फिल्म में दिखेंगे। जो एक सुपरहीरो वाली फिल्म है और 16 जून को रिलीज होगी। एकता कपूर इसकी निमार्ता हैं।

Related Articles

Back to top button