उत्तराखंड समाचार

प्रदेश के समस्त थाने बनेंगे मिनी साईबर थाने

देहरादून: श्री अशोक कुमार, महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड ने बताया कि प्रदेश के समस्त थानों को मिनी साईबर थाना बनाये जाने के उद्देश्य से पुलिस कर्मियों को साईबर प्रशिक्षण कराया जाएगा। दिनांक 20 मई, 2019 से पुलिस संचार प्रशिक्षण केन्द्र, सहस्त्रधारा रोड, देहरादून में प्रारम्भ हो रहे इस प्रशिक्षण में थाना स्तर के कुल 378 कर्मियों को 05 दिवसीय साईबर प्रशिक्षण कराया जाएगा।

प्रत्येक थाने के थाना कार्यालयों में नियुक्त 01 मुख्य आरक्षी एवं 02 आरक्षियों (महिला/पुरूष) कुल 378 कर्मियों को विभिन्न चरणों में यह प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रत्येक चरण में 50 कर्मियों को साईबर प्रशिक्षण कराया जाएगा। प्रशिक्षण का प्रथम चरण दिनांक 20 मई, 2019 से प्रारम्भ हो रहा है। पुलिसकर्मी प्रशिक्षण के दौरान तकनीकी बातों को सीखेंगे। इसमें अब तक हुए अपराधों के आधार पर अपराधियों द्वारा प्रयोग की गई तकनीक के बारे में बताया जाएगा और सिखाया जाएगा कि इसे कैसे हैंडल करना है। साथ ही सभी प्रकार के साइबर अपराध, सोशल मीडिया व आईटी एक्ट के दुरुपयोग को लेकर दर्ज होने वाले मामलों की जांच में सहयोग करेंगे और साईबर अपराधों की विवेचना में साक्ष्यों को प्राप्त करने में विवेचना अधिकारी की मदद करेंगे।

Related Articles

Back to top button